Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. यह दक्षिण अफ्रीका के पुरुष और महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब उनकी टीम किसी वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी. इस खास मौके पर अफ्रीकी टीम की महिला खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया. यहां फैंस भी खूब जोश में नजर आए. 


इस सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम भी एक समय लक्ष्य हासिल करने के करीब थी. इंग्लैंड को आखिरी 22 गेंद पर जीत के लिए 33 रन की दरकार थी और उनके 7 विकेट बाकी थे. लेकिन यहां नैट सिवर आउट हुईं और फिर विकटों की झड़ी लग गई.


आखिरी गेंद से पहले ही शुरू हो गया था जश्न का दौर
मैच में आखिरी दो गेंदों पर इंग्लैंड को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, यहां शबनीम इस्माइल की गेंद पर सारा ग्लैन केवल दो रन ही निकाल पाई और दक्षिण अफ्रीका की जीत तय हो गई. मैच में एक गेंद बाकी ही थी कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक जश्न मनाने लग गए थे. फैंस स्थानीय गीतों को गाते हुए अपनी टीम की जीत को सेलिब्रेट करने लग गए थे.






झूम उठीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की खिलाड़ी
जैसे ही मैच की आखिरी गेंद फेंकी गई, उसके बाद तो एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी झूम रही थीं, दूसरी ओर स्टेडियम में मौजूद फैंस भी नाचने लगे थे. इस दमदार सेलिब्रेशन और इस ऐतिहासिक पलों को T20 WC के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इन वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.






दक्षिण अफ्रीका के लिए यह जश्न इसलिए भी खास था क्योंकि वर्ल्ड कप उन्हीं के घरेलू मैदानों पर खेला जा रहा है. ऐसे में प्रोटियाज टीम को घरेलू परिस्थितियों के साथ ही दर्शकों का भी जमकर सपोर्ट मिल रहा है. इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के जितने भी मुकाबले हुए हैं, उनमें स्टेडियम काफी हद तक भरे हुए नजर आए हैं.






अब ऑस्ट्रेलिया से है फाइनल मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका की टीम अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. यह मैच 16 फरवरी को शाम 6.30 बजे शुरू होगा. केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. 


यह भी पढ़ें...


Watch: सेमीफाइनल हारने के बाद अंजूम चोपड़ा के गले लगकर रोने लगी हरमनप्रीत, पूर्व भारतीय कप्तान ने बताई पूरी कहानी