ICC Women's T20 World Cup 2023, VIDEO: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच 10 फरवरी, शुक्रवार को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका की ओर से खेलने वाली हर्षिता मडावी (Harshitha Madavi) ने फैंस को श्रीलंका पुरुष टीम के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) की याद दिला दी. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में दिलशान जैसा हूबहू दिल स्कूप शॉट खेला. इसका वीडियो आईसीसी (ICC) द्वारा सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. 


फैंस को आई तिलकरत्ने दिलशान की याद


आईसीसी की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिलशान और हर्षिता दोनों की वीडियो एक-एक ओर रखा गया. इसमें पहले दिलशान की वीडियो दिखाई जाती है, जिसमें वो पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर के खिलाफ दिल स्कूप शॉट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिलशान ने यह शॉट 2009 के किसी मैच में खेला था. 


इसके बाद हर्षिता मडावी की वीडियो दिखाई जाती है. मडावी बिल्कुल दिलशान जैसा ही शॉट खेलती हुईं दिखाई देती हैं. उनके इस शॉट मे फैंस को दिलशान की पूरी झलक दिखाई दी. इसके बाद दोनों की वीडियो एक साथ चलती है, जिसमें दिलशान और हर्षिता के शॉट में कोई फर्क नहीं दिखता. हर्षिता ने अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ अयाबोंगा खाका की गेंद पर यह शॉट खेला. 






तीन रन से मैच जीती श्रींलका


इस मैच में महिला श्रीलंका टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी का निमंत्रण पाने वाली श्रीलंका ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें कप्तान चमारी अटापट्टू ने 50 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली. रनों की पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 126 रन ही बना सकी.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट में भी कप्तानी का दिखाया जलवा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही