Women's T20 WC 2023: किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने में कौन है आगे, जानें 10 खास आंकड़े
Women's T20 WC 2023 Stats: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब केवल तीन मुकाबले बाकी हैं. अब तक इंग्लैंड की नेट सिवर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं.
![Women's T20 WC 2023: किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने में कौन है आगे, जानें 10 खास आंकड़े Womens T20 World Cup 2023 Stats and records most runs most wickets highest totals Women's T20 WC 2023: किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने में कौन है आगे, जानें 10 खास आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/f473cb2c5e2dd6213233db0b39b793621677046331696300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women's T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. दो ग्रुपों में विभाजित 10 टीमों के बीच इस दौरान कुल 20 मैच खेले गए. यहां हर टीम के हिस्से कुल 4-4 मैच आए. ग्रुप स्टेज के बाद रन बनाने से लेकर विकेट चटकाने में कौन-कौन खिलाड़ी टॉप पर चल रही हैं, यहां जानें...
1. सबसे बड़ा स्कोर: इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट खोकर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया.
2. सबसे बड़ी जीत: रनों के लिहाज से इंग्लैंड की पाकिस्तान पर 114 रन की जीत सबसे बड़े अंतर की जीत रही. वहीं, विकेट के लिहाज ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 25 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से हराया.
3. सबसे ज्यादा रन: इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेट सिवर रन बनाने में टॉप पर चल रही हैं. उन्होंने 4 मैचों में 88 की औसत से 176 रन जड़े हैं.
4. सर्वश्रेष्ठ पारी: पाकिस्तान की मुनीबा अली ने आयरलैंड के खिलाफ 68 गेंद पर 102 रन जड़े. इस वर्ल्ड कप में मुनीबा एकमात्र शतक जड़ने वाली खिलाड़ी हैं.
5. सबसे ज्यादा छक्के: भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना चार छक्के जड़कर इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
6. सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत: भारत की ऋचा घोष 122 की औसत से रन बना रही हैं. 4 पारियों में वह तीन बार नाबाद रहते हुए कुल 122 रन जड़ चुकी हैं.
7. सबसे ज्यादा विकेट: इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एकलस्टोर 4 मैचों में 61 रन देकर 8 विकेट झटक चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट और न्यूजीलैंड की ली ताहुहु भी 8-8 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं.
8. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन ओवर में महज 12 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके.
9. बेस्ट विकेटकीपर: भारत की ऋचा घोष विकेट के पीछे अब तक 6 शिकार कर चुकी हैं. इनमें एक स्टंपिंग भी शामिल है.
10. सबसे बड़ी साझेदारी: दक्षिण अफ्रीका की वोलवार्ड्ट और ब्रिट्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 117 रन की साझेदारी की.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)