IND vs PAK WT20 WC 2024: भारत ने पाकिस्तान की खड़ी की खटिया, जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य
Women's T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए महज 106 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
IND vs PAK Women's T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने भारत को वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया ने दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. उसके लिए अरुंधति रेड्डी ने 3 विकेट झटके. श्रेयंका पाटिल ने 2 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 28 रन निदा डार ने बनाए हैं. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया है. पाकिस्तान की शुरुआत खराब हुई थी और इसके बाद टीम संभल नहीं सकी.
पाकिस्तान का पहला विकेट गुल फिरोजा के रूप में गिरा. वे जीरो पर आउट हुईं. उन्हें रेणुका सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद सिदरा अमीन 8 रन बनाकर आउट हुईं. ओपनर मुनीबा अली ने 17 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके भी लगाए. सोहेल महज 3 रन बनाकर आउट हुईं. आलिया रियाज 4 रन बनाकर विकेट गंवा बैठीं.
फ्लॉप हो गईं पाकिस्तानी कप्तान फातिमा -
पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना भी कुछ खास नहीं कर सकीं. वे 8 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. तुबा हसन खाता तक नहीं खोल सकीं. निदा डार ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. तुबा हसन जीरो पर आउट हो गईं. सैयदा आरूब 14 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाया.
अरुंधति रेड्डी ने भारत के लिए झटके 3 विकेट -
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया है. अरुंधति ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं श्रेयंका ने 4 ओवरों में महज 12 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. रेणुका सिंह ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट लिया. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 1 विकेट लिया. आशा शोभना को भी एक सफलता हाथ लगी.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK Women's T20WC 2024: पाकिस्तान की फूटी किस्मत! रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में लिया विकेट