Women's T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का 7वां मैच दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया को इस मैच से पहले एक झटका लगा है. टीम की बेहतरीन पूजा वस्त्राकर चोटिल हो गई हैं. वे चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गई हैं. पूजा की जगह सजना सजीवन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. भारत को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे न्यूजीलैंड ने हरा दिया था.
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के बाद बताया कि पूजा वस्त्राकर चोटिल हो गई हैं. वे चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गई हैं. पूजा की जगह सजना सजीवन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. सजना ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वे भारत के लिए अभी तक 9 टी20 मैच खेल चुकी हैं.
भारत की वीमेंस टी20 विश्व कप में खराब शुरुआत -
टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई थी. उसने वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला. इसमें 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पूजा इस मुकाबले में 8 रन बनाकर आउट हो गई थीं. उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया था. पूजा ने एक ओवर भी किया था. इसमें 9 रन दिए थे.
भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन -
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल
यह भी पढ़ें : धोनी या रोहित, कौन है बेहतर कप्तान? सवाल पर बुरी तरह फंसे शिवम दुबे; हिटमैन ने दिया मजेदार रिएक्शन