INDW vs AUSW Harmanpreet Kaur Statement: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मैच भारत के लिए काफी अहम था. इस मैच में भारतीय महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ. सेमीफाइनल में आसानी से पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 9 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारत का सेमीफाइनल तक का सफर अब थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बड़ा बयान देते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से सीख लेने की सलाह दी.
हमें ऑस्ट्रेलिया से सीखना चाहिए: हरमनप्रीत कौर
मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान हरमनप्रीत कौर ने हार के पाछे की वजह बताई और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम से सिखने की सलाह भी दी. हरमनप्रीत ने कहा, "जब दीप्ति और मैं बल्लेबाजी कर रही थीं, तब हमें कुछ ढीली गेंदों को सही से भुनाना चाहिए था. हम उन बाउंड्रीज को कंट्रोल कर सकते थे. हम खेल में थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अनुभव ने उन्हें हमसे बेहतर साबित कर दिया. हमें उनसे सीखने की जरूरत है."
हरमनप्रीत ने की ऑस्ट्रेलिया टीम की तारिफ
ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग की तारीफ करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग हमसे बेहतर थी. उन्होंने हमें कोई भी आसान रन नहीं दिया और खेल में उनका अनुभव साफ दिखाई दिया. उन्होंने कई वर्ल्ड कप खेले हैं, जो उनकी टीम की ताकत को साबित करता है."
हरमनप्रीत ने जताई सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद
हरमनप्रीत कौर ने उम्मीद जताई कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि जो टीमें वहां पहुंचने की हकदार हैं, वही वहां पहुंचेंगी. उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट कठिन रहा है. जो कुछ भी हमारे हाथ में था, हमने वो करने की कोशिश की, लेकिन अब बाकी चीजें हमारे काबू में नहीं हैं. अगर हमें मौका मिलता है, तो यह अच्छा होगा. अन्यथा, केवल वही टीमें वहां पहुंचेंगी जो सेमीफाइनल में पहुंचने की हकदार हैं."
यह भी पढ़ें:
Watch: एल्विश यादव के साथ दिखीं हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा, बिखेरा ऐसा जलवा कि हैरान रह गए फैंस