India vs New Zealand Women's T20 WC 2024 : वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का गुरुवार से आगाज हो रहा है. इसमें भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में शुक्रवार को मैच खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर कप्तानी वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को देखें तो इसमें शैफाली वर्मा के साथ-साथ स्मृति मंधाना को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट भी काफी मजबूत है. इसमें रेणुका सिंह के साथ-साध श्रेयंका पाटिल या सजना संजीवन को मौका मिल सकता है.
वीमेंस टी20 विश्व कप में पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच शारजाह में गुरुवार को आयोजित होगा. भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से है. इस मुकाबले में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिल सकती है. सोफी डिवाइन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम में सूजी बेट्स, एमेलिया केर और ईडेन कार्सन जैसी धांसू खिलाड़ी हैं. लिहाजा भारत के लिए यह मैच आसान नहीं होने वाला है.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन -
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शैफाली और मंधाना के साथ-साथ यास्टिका भाटिया को मौका मिल सकता है. यास्टिका नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आ सकती हैं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत नंबर चार पर बैटिंग कर सकती हैं. इनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोषा और पूजा वस्त्राकर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. टीम इंडिया आशा शोभना या श्रेयांका को प्लेइंग इलेवन में शामिल सकती है. रेणुका सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकती हैं.
बता दें कि वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का इस बार बांग्लादेश में आयोजन होना था. लेकिन इसका वेन्यू बदल दिया गया. अब सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव/सजना सजीवन, आशा शोभना/श्रेयांका पाटिल, रेणुका सिंह
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के इस स्टार तेज गेंदबाज की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती