IND vs PAK Live Streaming: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का गुरुवार से आगाज हो रहा है. इसमें भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से है. यह मुकाबला शुक्रवार को दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान सो होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के फैंस सभी मैच टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर भी देख सकेंगे. फैंस घर बैठे भारत-पाक मुकाबले का आनंद उठा सकेंगे.


वीमेंस टी20 विश्व कप भारत में टीवी चैनल के साथ-साथ मोबाइल ऐप भी प्रसारित होगा. टीम इंडिया के फैंस इसकी लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे. दिलचस्प बात यह है कि हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ कई और भाषाओं में भी कमेंट्री सुनी जा सकेगी. अगर मोबाइल ऐप की बात करें तो इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकेगा. टीम इंडिया का पहला मैच न्यूजीलैंड से है. इसके बाद वह पाकिस्तान से भिड़ेगी.


भारत का कब और किससे होगा सामना -


भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड और दूसरा पाकिस्तान से है. इसके बाद टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा. भारत और श्रीलंका के बीच 9 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. वहीं भारत का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह मैच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया शुरुआती तीन मैच दुबई में खेलेगी. वहीं चौथा मैच शारजाह में खेलेगी.


20 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल मैच -


वीमेंस टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल दुबई में 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 18 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 अक्टूबर को दुबई में आयोजित होगा. यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था. लेकिन वहां के हालात देखते हुए वेन्यू बदल दिया गया. भारत को भी मेजबानी का ऑफर मिला था. लेकिन बीसीसीआई ने इसे ठुकरा दिया. लिहाजा अब यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन होगा.


यह भी पढ़ें : Smart Replay System: क्या होता है स्मार्ट रीप्ले सिस्टम, 28 कैमरों की मदद से करेगा काम, वीमेंस T20 WC में होगा इस्तेमाल