वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया की पाकिस्तान पर टिकी उम्मीदें, जानें क्या है समीकरण
Indian Team: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला गंवाने के बाद अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होना पड़ेगा.
Indian Team Equation For Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बीते रविवार (13 अक्टूबर) टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना पाकिस्तान पर निर्भर होता दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया के हाथों में कुछ नहीं बचा.
भारतीय टीम ग्रुप-ए में मौजूद है. इस ग्रुप में कुल 5 टीमें मौजूद हैं, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को छोड़कर सभी टीमों ने अपने 4-4 मैच खेल लिए हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपना-अपना आखिरी मैच 14 अक्टूबर यानी आज (सोमवार) खेलेंगी. यह मैच तय करेगा कि सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से कौनसी टीम पहुंचेगी. तो आइए जानते हैं कि क्या है समीकरण.
अगर पाकिस्तान जीती
पाकिस्तान ने अब तक 3 में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है. ऐसे में अगर पाकिस्तान आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो उनके पास भी भारत और न्यूजीलैंड की तरह दो जीत के साथ 4 प्वाइंट्स हो जाएंगे. इस तरह बेहतर नेट रनरेट वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.
अगर न्यूजीलैंड जीती
न्यूजीलैंड ने अब तक ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर ली है. ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड जीत हासिल कर लेती है, तो महिला कीवी टीम बिना किसी पर निर्भर हुए डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.
टूर्नामेंट में अब तक भारत का ऐसा रहा प्रदर्शन
महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने ग्रुप के सभी चारों मैच खेल लिए. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पहला मुकाबला न्यजीलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा. फिर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से और तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 82 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज के चौथे और आखिरी मुकाबले में 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें...