Women's T20 WC 2024: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से ठीक पहले मिला सरप्राइज, इमोशनल हो गईं स्मृति मंधाना
Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से है. इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक खास शुभकामना मिली है.
INDW vs NZW Families Wishes Women Indian Players: भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान पर उतरने जा रही है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से होने वाला है. इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एक खास वीडियो शेयर गया है. जिसमें उनके परिवार के सदस्य दिल को छू लेने वाले वीडियो के जरिए खास संदेश देते नजर आ रहे हैं. खिलाड़ियों के परिवारों ने अपनी बेटियों को खास शुभकामनाएं भेजीं, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप घर लाने के लिए प्रेरित किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इमोशनल हुईं स्मृति मंधाना
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम की अहम बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने परिवार का वीडियो देखकर काफी भावुक हो गईं. उनके माता-पिता और भाई ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके भाई ने मजाकिया अंदाज में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दबाव को संभालने के टिप्स भी दिए. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अपने परिवार से मिले संदेशों का लुत्फ उठा रही थीं, जिसमें उनकी मां ने भरोसा जताया कि हरमनप्रीत अपनी टीम का अच्छे से नेतृत्व करेंगी और ट्रॉफी लेकर भारत लौटेंगी.
कोच की वाइफ ने भी दीं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं
कोच अमोल मजूमदार के परिवार ने भी अपना प्यार और शुभकामनाएं भेजीं. उनकी वाइफ ने कहा, "आप सभी ने इस वर्ल्ड कप के लिए बहुत मेहनत की है. हम प्रार्थना करते हैं कि आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी." इस बीच, मजूमदार की बेटी ने अपने पिता और कोचिंग स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा, "पापा और टीम को मैदान पर देखकर हमें गर्व महसूस होता है. वे हमेशा शांत और संयमित रहते हैं, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो."
View this post on Instagram
भारतीय महिला टीम खेलेगी न्यूजीलैंड से अपना पहला मैच
भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. टीम को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.