Womens T20 World Cup 2024 NZ vs SA: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह पक्की कर ली. दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने से एक बात तो तय हो गई कि कोई एक टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम जरूर कर लेगी. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की सिर्फ महिला टीमों ने ही नहीं बल्कि पुरुष टीमों ने भी अब तक एक भी टी20 वर्ल्ड का खिताब नहीं जीता है. 


महिला टी20 वर्ल्ड का 2024 का फाइनल 20 अक्टूबर, रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी. इस मैच में जीतने वाली टीम इतिहास रच देगी, क्योंकि जीतने वाली टीम अपने देश को पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है. 


2024 के पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाई थी. यहां अफ्रीका को टीम इंडिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, जिससे वह टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में विफल रहे थे. अब देखना दिलचस्प होगा अफ्रीका की महिला टीम फाइनल में कैसा परफॉर्म करती है. 


महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक न्यूजीलैंड और अफ्रीका का प्रदर्शन


न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड ने ग्रुप स्टेज के 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की. ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हराया और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार झेली. फिर ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका और चौथे मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी. इसके बाद अफ्रीका ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में कदम रखा. 


दक्षिण अफ्रीका: ग्रुप-बी में मौजूद दक्षिण अफ्रीका ने भी ग्रुप चरण के 4 में से 3 मैच जीते. अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश को हराया. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी. फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम ने फाइनल में कदम रख दिया. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ 1st Test Day 4 Weather: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश बनेगी विलेन? जानें बेंगलुरु का मौसम