ICC Womens T20 World Cup 2024 Prize Money Winner: बीते रविवार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराकर इतिहास रचा है. यह मेंस और विमेंस क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप जीता है. आमतौर पर किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्ड कप जीतने पर विजेता और उपविजेता टीमों को करोड़ों रुपये की इनामी राशि मिलती है. तो चलिए जानते हैं कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए न्यूजीलैंड पर कितने करोड़ रुपयों की बारिश हुई है.


न्यूजीलैंड को महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए 2.34 मिलियन यूएस डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 19.67 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है. वहीं उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को उससे आधी यानी करीब 9.8 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए गए हैं. पिछले साल विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया को तकरीबन 1.4 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिले थे, लेकिन इस बार यह राशि को दोगुने से भी ज्यादा अंतर से बढ़ा दिया गया था.


क्या भारतीय टीम को भी मिला पैसा?


भारतीय टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में रखा गया था. टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड और फिर करो या मरो के मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. इस तरह हरमनप्रीत एंड कंपनी नॉकआउट स्टेज में भी प्रवेश नहीं कर पाई थी. प्राइज मनी की लिस्ट अनुसार अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को यूएस करेंसी में 2.7 लाख डॉलर मिले. टीम इंडिया को तीसरे स्थान पर रहने के लिए करीब 2.2 करोड़ रुपये मिले हैं.


वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीम, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज भी खाली हाथ नहीं लौटी हैं. उन्हें भी 5.6 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं. महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस बार विजेता की प्राइज मनी में 134 प्रतिशत का इजाफा किया गया था और अगली बार यह इससे भी अधिक हो सकती है.


यह भी पढ़ें:


Photos: सूर्यकुमार समेत इन क्रिकेटरों की बीवियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, देखें खूबसूरत तस्वीरें