Women's T20 World Cup 2024: भारत के लिए बेहद मुश्किल है सेमीफाइनल की राहें, जानिए पूरा समीकरण
INDW Vs PAKW, Womens T20 World Cup 2024: क्या इस जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी? अब भारत के लिए सेमीफाइनल की राहें कितना आसान या मुश्किल है?
Indias Qualification Chances: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 58 रनों से हराया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त वापसी की. क्या इस जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी? अब भारत के लिए सेमीफाइनल की राहें कितनी आसान या मुश्किल है? पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं है. हालांकि, भारतीय टीम की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. अब भारत को सेमीफाइल में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा, अब पूरा समीकरण क्या है?
बुधवार को भारतीय टीम श्रीलंका के सामने होगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा. इसके अलावा भारतीय टीम को अपना नेट रन रेट बेहतर करना होगा. अगर टीम इंडिया ऐसा करने में कामयाब रहती है तो सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. इसके बाद भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. भारत के लिए सबसे बड़ी मुसीबत खराब रन रेट है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों के बड़े अंतर से हराया था. यह खराब नेट रन रेट टीम इंडिया के सेमीफाइनल की राह में रोड़ा बन सकती है.
रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम को जीत दर्ज करने साथ-साथ अपना नेट रन रेट सुधारना होगा. इस तरह भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. अगर भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, लेकिन नेट रन रेट बेहतर करने में नाकाम रहती है तो सेमीफाइनल का सपना टूट जाएगा. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान को 11 ओवर से पहले हराने में कामयाब रहती तो नेट रन रेट पॉजिटिव में आ जाता, लेकिन टीम इंडिया ऐसा करने में नाकाम रही. अब टीम इंडिया के पास श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नेट रन रेट बेहतर करने का मौका है.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: भारत ने आसानी से जीता पहला टी20, इन कारणों से हारा बांग्लादेश