Women's T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने हराया तो टीम इंडिया का क्या होगा? ये रहा सेमीफाइनल का समीकरण
Team India Women's T20 WC 2024: टीम इंडिया का वीमेंस टी20 विश्व कप में अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
![Women's T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने हराया तो टीम इंडिया का क्या होगा? ये रहा सेमीफाइनल का समीकरण Womens T20 World Cup 2024 Team India Semi Final scenario if australia defeated Women's T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने हराया तो टीम इंडिया का क्या होगा? ये रहा सेमीफाइनल का समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/12/763a08d7d763255f96b7374d3aabac101728727505415344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India Women's T20 WC 2024: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार शाम शारजाह में मैच खेला जाएगा. यह टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मुकाबला होगा. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो जाएगी. भारत का ऐसी स्थिति में सेमीफाइनल का समीकरण कठिन हो जाएगा.
अगर ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. उसने तीन मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. अगर उसने भारत को हराया तो सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. अगर टीम इंडिया ने जीत हासिल की तो उसकी उम्मीद भी होगी. भारत को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. इससे नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाएगा. भारत के पास अभी 4 पॉइंट्स हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया से कम है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया तो क्या होगा? -
अगर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया तो फिर दिक्कत बढ़ जाएगी. ऐसी स्थिति में भारत को न्यूजीलैं-पाकिस्तान के मैच पर निर्भर रहना होगा. भारत को उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान को हरा दे. न्यूजीलैंड के दो मैच बचे हैं. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. वहीं नेर रन रेट भी माइनस में है. पाकिस्तान का आखिरी मैच बचा है. उसके पास 2 ही पॉइंट्स हैं. श्रीलंकाई टीम पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है.
टीम इंडिया को जीत के साथ नेट रन रेट पर भी देना होगा ध्यान -
अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और जीत का अंतर ज्यादा नहीं रहा तो भी दिक्कत होगी. भारत को जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट को क्रॉस करना होगा. इसके लिए टीम इंडिया को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : Mohammed Siraj DSP Police: डीएसपी मोहम्मद सिराज को कितनी मिलेगी सैलरी? जानें तेलंगाना पुलिस से कितनी होगी इनकम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)