Muneeba Ali's Century Celebration: वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच में इतिहास रच दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगाए. टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना सर्श्रेष्ठ स्कोर बनाया. इस मैच में टीम की स्टार बल्लेबाज़ मुनीबा अली ने शानदार शतकीय पारी खेली.
T20I में टीम के लिए आया पहला शतक
मुनीबा ने 68 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 14 चौके शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा. मुनीबा महिला पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. मुनीबा के इस शतक को पूरी पाकिस्तान टीम ने मिलकर सेलिब्रेट किया. इसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुनीबा अली ने टीम की सभी खिलाड़ियों के साथ केक काटकर अपने इस शतक का जश्न मनाया.
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में खोला खाता
पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच जीता. इससे पहले टीम को भारत के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें मुनीबा अली ने 102 और निदा दार ने 33 रनों की पारी खेली.
रनों की पाछी करने उतरी आयरलैंड की टीम 16.3 ओवर में महज़ 95 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसमें पाकिस्तान की गेंदबाज़ नाशरा संधू ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा सादिका इकबाल और निदा डार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं तुबा हसन और फातिमा सना को 1-1 सफलता मिली.
ये भी