एक्सप्लोरर
Advertisement
Women's T20 WC Winners: अब तक केवल तीन टीम बनी है चैंपियन, जानें कब किसने जीता खिताब
Women's T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे सफल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने 7 में से 5 बार यह खिताब अपने नाम किया है.
Women's T20 World Cup Champions: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आज (26 फरवरी) फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. केप टाउन के न्यूलैंड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUSW vs SAW) के बीच यह खिताबी जंग होगी. ऑस्ट्रेलिया तो पहले भी पांच बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुकी है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए यह खिताब जीतने का पहला मौका है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं. यहां देखें विनर्स लिस्ट...
- साल 2009: महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह पहला आयोजन था. यहां फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भि़ड़ंत हुई थी, जहां इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.
- साल 2010: इस साल भी न्यूजीलैंड की महिला टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक अंदाज में 3 रन से शिकस्त खानी पड़ी थी.
- साल 2012: तीसरे महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भिड़े थे. यहां भी ऑस्ट्रेलिया महज 4 रन से मुकाबला जीतते हुए चैंपियन बनी थी.
- साल 2014: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम इस साल फिर वर्ल्ड चैंपियन बनी. यह ऑस्ट्रेलिया की हैट्रिक थी. फाइनल में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता था.
- साल 2016: ऑस्ट्रेलिया के लगातार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सिलसिला इस बार वेस्टइंडीज ने तोड़ डाला. विंडीज महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से एकतरफा शिकस्त देते हुए टाइटल जीता.
- साल 2018: इस वर्ल्ड कप में एक बार फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंची थी. इंग्लैंड के लिए यह चौथा वर्ल्ड कप फाइनल था, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवां फाइनल खेल रही थी. यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पटखनी देते हुए ट्रॉफी जीत ली.
- साल 2020: इस साल भी ऑस्ट्रेलिया ही वर्ल्ड चैंपियन बनी. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 85 रन से करारी शिकस्त देते हुए पांचवीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion