Women's U19 Asia Cup 2024 Final IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच वीमेंस अंडर 19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने एक मैच में बांग्लादेश को हरा दिया था. वहीं आखिरी सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका को मात दी थी. जबकि बांग्लादेश ने नेपाल को हराया था. इस मुकाबले के टाइम में बदलाव किया गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है.
भारत और बांग्लादेश का फाइनल मैच रविवार सुबह 7 बजे से शुरू होना था. लेकिन अब इस मैच का टाइम बदल गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके जरिए बताया कि फाइनल मैच अब 7 बजे की जगह सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया और बांग्लादेश इसी हिसाब से अपनी तैयारी करेंगी. फैंस यह मैच लाइव में फ्री देख सकेंगे. इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा.
टूर्नामेंट में कितने बनाए सबसे ज्यादा रन -
वीमेंस अंडर 19 एशिया कप में इस बार श्रीलंकाई खिलाड़ी नानयाकारा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने फाइनल मैच से पहले तक मुकाबले में कुल 112 रन बनाए. जबकि भारत की जी तृशा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 107 रन बनाए. नेपाल की पूजा महतो तीसरे पायदान पर हैं. पूजा ने 81 रन बनाए हैं. वहीं टीम इंडिया की जी कमलिनी ने 80 रन बनाए हैं.
आयुषी शुक्ला ने बॉलिंग में दिखाया दम -
भारत की आयुषी शुक्ला इस बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. उन्होंने 7 विकेट लिए. जबकि बांग्लादेश की निशिता अख्तर ने भी 7 विकेट लिए हैं. वे दोनों संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें : Vijay Hazare Trophy: 18 चौके और 7 छक्के, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, अभिषेक के साथ मुकेश चमके