Women's U19 Asia Cup Final: भारत-बांग्लादेश के बीच खिताबी मुकाबला, जानें कब-कहां फ्री देख सकेंगे एशिया कप फाइनल
Women's U19 Asia Cup 2024 Final: भारत और बांग्लादेश के बीच वीमेंस अंडर 19 एशिया कप का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा. इस मैच को फैंस फ्री में लाइव देख सकेंगे.
Women's U19 Asia Cup 2024 Final: भारत और बांग्लादेश के बीच वीमेंस अंडर 19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सुपर फोर में श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं बांग्लादेश ने नेपाल को हराया था. फैंस यह मुकाबला फ्री में लाइव देख सकेंगे. इसके साथ-साथ स्कोर अपडेट भी मिलेगा. टीम इंडिया को आयुषी शुक्ला से उम्मीद होगी.
भारत और बांग्लादेश ने शुक्रवार को अपने आखिरी सुपर फोर मुकाबले खेले. टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. वहीं बांग्लादेश ने नेपाल को 9 विकेट से हराया. लेकिन उसके लिए फाइनल का रास्ता आसान नहीं होगा. टीम इंडिया ने एक मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा था.
कब और कहां फ्री देख पाएंगे लाइव मैच -
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 वीमेंस एशिया कप का फाइनल मैच रविवार को आयोजित होगा. यह मैच भारत के समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. फैंस इस मैच को फ्री देख सकेंगे. इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. यहां लाइव मैच का प्रसारण होगा. सुपर फोर मुकाबले भी फ्री लाइव प्रसारित हुए थे.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही टीम इंडिया -
टीम इंडिया सुपर 4 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. भारत ने 4 मैच खेले और 3 में जीत दर्ज की. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. भारत के पास कुल 7 पॉइंट्स हैं. बांग्लादेश की टीम दूसरे नंबर पर रही. उसने 4 मैच खेले और 3 जीते. इसके साथ एक मैच में हार का सामना किया. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. नेपाल तीसरे और श्रीलंका की टीम चौथे नंबर पर रही.
The Super 4’s have concluded, and India tops the points table with 7 points, followed closely by Bangladesh with 6 points—both securing their spots in the finals. Nepal and Sri Lanka bow out after a hard-fought campaign. #ACCWomensU19AsiaCup #ACC pic.twitter.com/kpAiKWPYWE
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 20, 2024
Aayushi Shukla’s match-winning spell earned her the well-deserved Player of the Match award, driving India into the finals in style! 😎#ACCWomensU19AsiaCup #ACC #INDWvsSLW pic.twitter.com/ANf3IOa9TW
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 20, 2024
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख आई सामने, वेन्यू अभी नहीं हुआ तय!