Women's U19 T20 Asia Cup 2024 Final: एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया, अब बांग्लादेश से होगा मुकाबला
W U19 T20 Asia Cup 2024 Final IND vs BAN: टीम इंडिया वीमेंस अंडर 19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. बांग्लादेश ने सुपर फोर मैच में नेपाल को हरा दिया है.
Women's U19 T20 Asia Cup 2024 Final IND vs BAN: टीम इंडिया वीमेंस अंडर 19 टी20 एशिया कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सुपर फोर में श्रीलंका को हराया. टीम इंडिया का अब फाइनल में बांग्लादेश से मुकाबला होगा. बांग्लादेश ने सुपर फोर में नेपाल को हराया है. टीम इंडिया के लिए आयुषी शुक्ला ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के एक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था. टीम इंडिया अब खिताब के करीब है.
दरअसल भारत ने सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका को हराने के बाद फाइनल में जगह बनाई. वहीं बांग्लादेश ने नेपाल को हराया है. नेपाल ने सुपर फोर मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए. इस दौरान कप्तान पूजा महतो 9 रन बनाकर आउट हुईं. सावित्री धामी 11 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए फहोमिदा ने 26 रनों की पारी खेली. मस्ट इवा ने 18 रनों का योगदान दिया.
भारत का फाइनल में बांग्लादेश से मुकाबला -
टीम इंडिया फाइनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. उसने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने बांग्लादेश को सुपर फोर मैच में बुरी तरह हराया था. उसने यह मैच 8 विकेट से जीता था. भारत ने इससे पहले पाकिस्तान को पटका था. लिहाजा बांग्लादेश को फाइनल में कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
आयुषी शुक्ला का वीमेंस अंडर 19 एशिया कप में दमदार प्रदर्शन -
भारतीय गेंदबाज आयुष शुक्ला टूर्नामेंट में छा गई हैं. उन्होंने अभी तक 7 विकेट झटके हैं. आयुषी ने सुपर फोर मैच में भी कमाल की गेंदबाजी की थी. अब उनसे फाइनल में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जी तृशा ने बैटिंग में कमाल दिखाया है. वे 107 रन बना चुकी हैं.
Bangladesh cruised to a comfortable 9️⃣-wicket victory, chasing down the target with ease and finishing at 58 runs. Their dominant performance with both bat and ball secured them a well-deserved spot in the finals.#ACCWomensU19AsiaCup #ACC #BANWvsNEPW pic.twitter.com/XOau6CPPnM
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 20, 2024
Aayushi Shukla’s match-winning spell earned her the well-deserved Player of the Match award, driving India into the finals in style! 😎#ACCWomensU19AsiaCup #ACC #INDWvsSLW pic.twitter.com/ANf3IOa9TW
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 20, 2024
यह भी पढ़ें : Rashid Khan Captain: राशिद खान बन गए हैं कप्तान, जानें IPL 2025 से पहले किसने सौंपी जिम्मेदारी?