महिला वर्ल्ड कप: इंग्लैंड के खिलाफ महज 134 रन पर सिमटी टीम इंडिया, 6 खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू सकी
IND vs ENG ICC Womens World Cup 2022: महिला वर्ल्ड कप में आज भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं.
IND vs ENG ICC Womens World Cup 2022: न्यूजीलैंड में चल रहे महिला वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने हैं. भारतीय टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 134 रन बनाए हैं. इस बेहद छोटे से स्कोर पर ही टीम इंडिया ऑल आउट हो गई है. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए.
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इंग्लैंड की महिला टीम ने अपनी कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए शुरू से ही भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा. भारत ने अपना पहला विकेट 18 रन पर खोया. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर महज 134 रन टांग सकी. स्मृति मंधाना (35), रिचा घोष (33), झूलन गोस्वामी (20) और हरमनप्रीत कौर (14) ही दहाई का अंक छू सकी, बाकी 6 खिलाड़ियों ने सिंगल डिजिट पर अपना विकेट गंवाया.
इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने दमदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. आन्या श्रबसोले को दो और सोफी व केट को 1-1 विकेट मिला.
इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मैच
भारतीय महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपने 3 में से 2 मैच जीते हैं जबकि एक हारा है. भारतीय टीम अगर इस मैच में हार भी जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुले रहेंगे, क्योंकि भारत के पास अभी और मौके होंगे. वहीं यह मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम है. अगर वो भारत से हार जाता है, तो वर्ल्ड कप में उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे. इंग्लैंड टीम पिछले तीनों मैच हार चुकी है.
दोनों टीमें
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
इंग्लैंड महिला टीम: डेनिएल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंकली, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लस्टन, केट क्रॉस, चार्लोट डीन, आन्या श्रबसोले.
यह भी पढ़ें..
शुरुआत से IPL का हिस्सा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, पहली बार टूर्नामेंट में रहेंगे गैरमौजूद
एक वनडे मैच में शतक और पांच विकेट, महज इन तीन ऑलराउंडर्स के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड