Women's World Cup: स्टम्प की बेल्स ने भारत को हराया मैच, इंग्लिश पारी के पांचवें ओवर में हुआ था दिलचस्प वाकिया
महिला वर्ल्ड कप के 15वें मैच में आज इंग्लैंड की टीम ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया.
![Women's World Cup: स्टम्प की बेल्स ने भारत को हराया मैच, इंग्लिश पारी के पांचवें ओवर में हुआ था दिलचस्प वाकिया Womens World Cup India Women vs England Women Match Stump Bails not fallen after hit by ball Women's World Cup: स्टम्प की बेल्स ने भारत को हराया मैच, इंग्लिश पारी के पांचवें ओवर में हुआ था दिलचस्प वाकिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/a5846c2dae75ad6d1dc81ff13fc87cc8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
न्यूजीलैंड में चल रहे महिला वर्ल्ड कप में आज भारत को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में भारत को 4 विकेट से हराया. इंग्लैंड की इस जीत में कप्तान हीथर नाइट (53) और नट सिवर (45) की खास भूमिका रही. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन की अहम साझेदारी कर इंग्लैंड की जीत की नींव रखी. वैसे यह साझेदारी शुरुआत में ही टूट सकती थी लेकिन स्टम्प की बेल्स ने भारतीय टीम को धोखा दे दिया.
दरअसल, इंग्लैंड जब 135 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो वह 4 रन पर ही वह अपने दोनों सलामी बल्लेबाज की विकटें खो चुकी थी. 12 रन के कुल योग पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट भी गिर जाता लेकिन झूलन गोस्वामी की गेंद पर नट सिवर को जीवनदान मिल गया. इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर की पांचवी गेंद नट के बल्ले से लगकर स्टंप से जा टकराई पर बेल्स नहीं गिरीं. उस वक्त सिवर महज 4 रन बनाकर खेल रहीं थीं. बाद में सिवर ने 45 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रख दी. अगर सिवर का विकेट गिर जाता, तो शायद भारतीय टीम इंग्लैंड पर और ज्यादा दबाव बना सकती थी और मैच का रुख बदल सकता था.
HOW?!#CWC22 #CricketTwitter pic.twitter.com/n1J2VqJXbQ
— Krithika (@krithika0808) March 16, 2022
बहरहाल, भारत ने यह मैच 4 विकेट से गंवा दिया. लेकिन उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं जिंदा है. इस मैच में जीत दर्ज कर इंग्लैंड ने भी अपनी सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदें जिंदा कर ली हैं. अब महिला वर्ल्ड कप में अगले मुकाबले बेहद दिलचस्प होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें..
शुरुआत से IPL का हिस्सा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, पहली बार टूर्नामेंट में रहेंगे गैरमौजूद
एक वनडे मैच में शतक और पांच विकेट, महज इन तीन ऑलराउंडर्स के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)