दयालन हेमलथा(2/34) और पूनम यादव(2/22) की शानदार गेंदबाज़ी के बाद मिताली राज़(56 रन) के आतिशी अर्धशतक की मदद से भारत ने महिला टी20 विश्वकप में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. आज पाकिस्तान के साथ प्रोविडेंस में खेले गए मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया है.


पाकिस्तान की पारी:
आज भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. लेकिन पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवरों में सम्मानजनक 133 रन बना दिए. पाकिस्तान के लिए बिस्माह मारूफ और निदा दार अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम को 133 रनों तक पहुंचने में अहम योगदान दिया.


इन दोनों के अलावा भारतीय गेंदबाज़ों के आगे कोई भी और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अपना जलवा नहीं दिखा सकी. अरुनधति रेड्डी ने शुरुआत में ही आयशा ज़फर को आउट कर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद उमैमा सुहैल और ज़ावेरिया भी जल्दी-जल्दी रन-आउट होकर लौट गई.


30 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद बिस्माह और निदा ने 93 रनों की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 123 रनों तक पहुंचाया. इस साझेदारी को तोड़ा दयालन हेमलथा ने. हेमलथा ने पहले बिस्माह को कृष्णामूर्थी के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद उन्होंने निदा दार को भी कप्तान कौर के हाथों कैच करवाकर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया.


आखिर में पूनम यादव मे आलिया रियाज़(4 रन) और सना मीर(0 रन) को आउट कर उन्हें और रन बनाने से रोक दिया. 20 ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान की टीम 133/7 ही बना सकी.


भारत की पारी:
भारतीय टीम ने अपनी पारी की शुरुआत 10 रनों से की. दरअसल पाकिस्तान की टीम को पिच पर दौड़ने के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो बार चेतावनी दी गई लेकिन उन्होंने इस पर गौर नहीं किया ये गलती. जिसके फलस्वरूप पाकिस्तान को 10 पेनल्टी रन दिए गए.


134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को मिताली राज और स्मृति मंधाना ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर महज़ 9.3 ओवरों में 73 रन जोड़ दिए और टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दी.


लेकिन पारी के 10वें ओवर में स्मृति बिस्माह की गेंद पर उमेमा को कैच थमा बैठी. स्मृति ने 28 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 26 रन बनाए.


पहला विकेट गिरने के बाद भी मिताली राज़ क्रीज़ पर जमी रहीं. उन्होंने जेमीमा रॉड्ड्रिग्ज़ के साथ मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन 15वें ओवर में 101 के स्कोर पर जेमीमा निदा दार की गेंद पर कॉट एंड बॉल हो गई. उन्होंने 21 गेंदों पर 16 रनों की संभली हुई पारी खेली.


101 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद मिताली ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी आगे बढ़ाई और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन लक्ष्य के करीब पहुंचते ही वो डिआना बैग की गेंद पर कैच आउट हो गईं. उन्होंने 47 गेंदों पर 7 चौकों के साथ शानदार 56 रन बनाए.


आखिर में कप्तान हरमनप्रीत कौर के 13 गेंदों पर 14 रन और वेदा कृष्णामूर्ति के विनिंग फोर से एक ओवर बाकी रहते 7 विकेट से आसान जीत हासिल कर ली.