भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार हैं केदार जाधव
पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दो महीने से अधिक समय से क्रिकेट से दूर केदार जाधव की सर्जरी पूरी हो गई है. सर्जरी के बाद जाधव ने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करके भारतीय टीम में वापसी करेंगे.
मुंबई: पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दो महीने से अधिक समय से क्रिकेट से दूर केदार जाधव की सर्जरी पूरी हो गई है. सर्जरी के बाद जाधव ने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करके भारतीय टीम में वापसी करेंगे.
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए जाधव सात अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे और फिर टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाए.
जाधव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा , ‘‘ सर्जरी के बाद मैं अपने बारे में अपडेट देने को लेकर झिझक रहा था लेकिन अब मैंने महसूस किया है कि आप सब मेरी मजबूती और मेरी प्रेरणा हो जिससे मुझे आगे बढ़ने में मदद मिलती है. जल्द ही खेलने के लिए मैं अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं. ’’
After the surgery i was reluctant to post my updates but now i realise, you all are, my strength & my motivation which keeps me going forward. I am striving & working hard on my fitness to start playing soon.. pic.twitter.com/t3wRtSXaOT
— IamKedar (@JadhavKedar) June 23, 2018
पिछले कुछ समय से चोटिल होने के बावजूद जाधव ने 15 जून को यो यो टेस्ट में हिस्सा लिया था लेकिन संपर्क करने पर उन्होंने इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया.