एक्सप्लोरर
पाकिस्तान वर्ल्ड कप तक होगी दुनिया की नंबर 1 टीम, फिलहाल चल रहा है काम: इमरान खान
वर्ल्ड कप पाकिस्तान के बाहर हो जाने के बाद और सेमीफाइनल में न पहुंच पाने के बाद एक तरफ फैंस तो नाराज है ही साथ में पूर्व क्रिकेटर भी अलग- अलग तरह के बयान दे रहे हैं. इसपर अब पाकिस्तान के पीएम ने कहा है कि वो पाकिस्तान की टीम पर काम करेंगे और वर्ल्ड कप तक उसे इस दुनिया की नंबर एक टीम बनाएंगे.
![पाकिस्तान वर्ल्ड कप तक होगी दुनिया की नंबर 1 टीम, फिलहाल चल रहा है काम: इमरान खान working on pakistan cricket team will become worlds no 1 team till next world cup पाकिस्तान वर्ल्ड कप तक होगी दुनिया की नंबर 1 टीम, फिलहाल चल रहा है काम: इमरान खान](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/GettyImages-517117404.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगले विश्व कप तक वह अपनी टीम को 'दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम' बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए आईसीसी विश्व कप-2019 में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी और वह अंकतालिका में पांचवें नंबर पर रही थी.
तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर यहां आए इमरान ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, "विश्व कप की समाप्ति के बाद अब मैंने यह फैसला किया है कि मैं इस पाकिस्तान की टीम में सुधार करूंगा."
अपनी कप्तानी में वर्ष 1992 में पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान ने कहा, "यहां काफी निराशाएं हैं. उम्मीद है कि अगले विश्व कप में आपको पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ पेशेवर टीम देखने को मिलेगी. मेरी बातों को याद रखना."
इमरान ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किस योजना के साथ पाकिस्तान टीम में सुधार करेंगे.
बता दें कि पाकिस्तान भारत के साथ वर्ल्ड कप 2019 में मैच हार गया था जिसके बाद टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. इसके बाद ऐसा पहली बार हुआ जब इंग्लैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप पर कब्जा किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)