World Championship of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के एक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया. पाकिस्तान चैंपियंस ने यह मैच 68 रनों से जीत लिया. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड स्टार अजय देवगन भी यह मैच देखने पहुंचे थे. अजय देवगन ने मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मुलाकात भी की. इंडिया चैंपियंस यह टूर्नामेंट हरभजन सिंह की कप्तानी में खेल रही है. इसमें युवराज सिंह और सुरेश रैना भी शामिल हैं.


इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन मैच देखने पहुंचे. उन्होंने इस मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया भी दी. हालांकि टीम इंडिया यह मैच जीत नहीं सकी. उसे 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इससे पहले लगातार दो मैच जीते थे. उसने इंग्लैंड चैंपियंस को 3 विकेट से हराया था. वहीं वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ 27 रनों से जीत दर्ज की थी.


पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग की. उसने पहले बैटिंग करते हुए 243 रन बनाए. इस दौरान कामरान अकमल ने 40 गेंदों में 77 रन बनाए. वहीं शरीजल खान ने 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन ही बना सकी. उसके लिए सुरेश रैना ने अर्धशतक लगाया. रैना ने 52 रनों की पारी खेली. युवराज सिंह 14 रन बनाकर आउट हो गए.


टूर्नामेंट में भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से है. यह मैच 8 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं इसके बाद उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. यह मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा. 


 






यह भी पढ़ें : IND vs ZIM 2nd T20: ये 3 गलतियां नहीं हुई ठीक तो फिर हार जाएगी टीम इंडिया! गिल के पास बदला लेने का मौका