IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends) की शुरुआत 3 जुलाई को हुई थी. भारत अब तक युवराज सिंह की कप्तानी में दोनों मैच जीत चुकी है, दूसरी ओर कप्तान यूनिस खान के अंडर पाकिस्तान ने भी अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. अब 6 जुलाई को ये दोनों टीम आमने-सामने आने वाली हैं. भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा है और दोनों टीमों का यह मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा. अब खबर सामने आ रही है कि भारत-पाक मैच के सभी टिकट बिक गई हैं और स्टेडियम पूरी तरह हाउसफुल हो चुका है.


एजबेस्टन स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए सभी 23,000 टिकट बिक चुके हैं. यह सबूत है कि लोगों के अंदर अब भी दोनों पड़ोसी देशों के बीच महामुकाबले की दीवानगी कम नहीं हुई है. इस भिड़ंत में युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी भी खेलेंगे, जिन्हें हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एम्बेसडर बनाया गया था. वहीं सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह और अंबाती रायडू भारत के लिए मैच में चार चांद लगा रहे होंगे. वहीं पाक टीम में कप्तान यूनिस खान, शोएब मलिक, मिसबाह उल हक, शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हफीज जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे होंगे.


भारत ने अब तक खेले हैं 2 मैच


वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की शुरुआत 3 जुलाई को इंडिया चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस मैच से हुई थी. उस मैच में भारत के लिए रॉबिन उथप्पा ने 50 लगाई और गुरकीरत सिंह मान ने भी 17 गेंद में 33 रन बनाकर महफिल लूटी थी. इस मैच में भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत का दूसरा मैच वेस्टइंडीज से हुआ, जिसमें गुरकीरत सिंह का बल्ला एक बार फिर गरजा इस बार उन्होंने 7 गगनचुंबी छक्कों समेत 42 गेंद में 86 रन की तूफानी पारी खेली थी.


भारत का स्क्वाड- रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, युसुफ पठान, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, अंबाती रायडू, पावन नेगी.


पाकिस्तान का स्क्वाड- कामरान अकमल, शोएब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), मिसबाह उल हक, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, आमिर यामिन, वहाब रियाज़, सईद अजमल, तौफीक उमर, मोहम्मद हफीज़, यासिर अराफात, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, उमर अकमल, तनवीर अहमद.


यह भी पढ़ें:


WATCH: वर्ल्ड कप में USA ने नहीं दिया मौका, तो ऐसे गेंद पर गुस्सा उतार रहा भारतीय प्लेयर; जड़ दिया गगनचुंबी छक्का