World Championship of Legends 2024: विश्व क्रिकेट के बड़े बड़े दिग्गज बर्मिंघम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेल रहे हैं. 3 जुलाई से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट अब अंतिम पड़ाव में है. भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. यहां जानिए कब किसकी किससे भिड़ंत होगी.


वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं. इंडिया चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की कप्तानी आरोन फिंच के हाथों में है. इसके अलावा पाकिस्तान चैंपियंस की अगुवाई यूनिस खान कर रहे हैं. वहीं वेस्टइंडीज चैंपियंस की कमान डैरेन सैमी के हाथों में है. 


पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला सेमीफाइनल 


वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच शुक्रवार, 12 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा. यह मैच नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल 


वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच भी शुक्रवार, 12 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात 9 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला भी नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. 


बड़े बड़े खिलाड़ी हैं इस लीग का हिस्सा


विश्व क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं. इंडिया चैंपियंस की टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं पाकिस्तान चैंपियंस में शाहिद अफरीदी, यूनिस खान, मिस्बाह उल हक, कामराम अकमल, शोएब मलिक और वहाब रियाज जैसे दिग्गज हैं. वहीं वेस्टइंडीज चैंपियंस में डैरेन सैमी, क्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, एश्ले नर्स और जेरोम टेलर जैसे दिग्गज हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस में आरोन फिंच, शॉन मार्श, टिम पेन, ब्रैड हैडिन, पीटर सिडल और ब्रेट ली जैसे स्टार खिलाड़ी हैं.