IND vs AUS Final: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2003 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन एक बार फिर तकरीबन 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने है. वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. बहरहाल, हम बात करेंगे उन गलतियों की जिसकी वजह से भारत को वर्ल्ड कप 2003 फाइनल में हार मिली थी, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम उन गलतियों से बचना चाहेगी.
टॉस के वक्त लेना होगा सही फैसला
वर्ल्ड कप 2003 में टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 359 रनों का स्कोर बना दिया. मसलन, इस बार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इन गलतियों से बचना होगा, यानि टॉस के वक्त सही फैसला लेना होगा.
कंगारु ओपनर्स की ताबड़तोड़ शुरूआत
भारतीय गेंदबाजों के लिए दिन निराशाजनक रहा था. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने तूफानी शुरूआत की थी. भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए थे. लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. बहरहाल, इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ये गलती दोहराना नहीं चाहेगी.
डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों से खराब गेंदबाजी
भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान, आशीष नेहरा और जवागल श्रीनाथ ने डेथ ओवरों में जमकर रन लुटाए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग और डेमियन मार्टिन ने आसानी से बड़े शॉट लगाए. लेकिन इस बार भारतीय गेंदबाज अपनी पुरानी गलतियों से सीखकर अनुशासित गेंदबाजी करना चाहेंगे.
भारतीय ओपनर करेंगे तूफानी शुरूआत...
इस वर्ल्ड कप में भारतीय ओपनर लगातार अच्छी और तेज शुरूआत कर रहे हैं. खासकर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय फैंस चाहेंगे कि रोहित शर्मा खिताबी मुकाबले में फिर तूफानी आगाज करें, ताकि कंगारुओं को शुरूआत में ही बैकफुट पर धकेला जा सके.
खेल को आखिरी तक ले जाना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से किया. चेन्नई में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. भारतीय टीम 2 रनों पर 2 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने खेल को संभाल लिया. लिहाजा, रोहित शर्मा की अगुवाई भारतीय टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया.
ये भी पढ़ें-