आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कल भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया जहां भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ने अंत तक तो लड़ा लेकिन स्कोर को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाई.



इस दौरान रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप का चौथा शतक जड़ा. रोहित ने केएल राहुल के साथ मिलकर 180 रनों की साझेदारी की. लेकिन इस बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने वहां बैठे फैंस और टीवी पर मैच देख रहे भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया.



जी हां हम बात कर रहे हैं इस मैच को देखने आई एक बुजुर्ग महिला फैन की जिन्होंने सबका दिल जीत लिया. 87 साल की यह बुजुर्ग महिला एजबेस्टन में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए आई हुई हैं.



मैच के दौरान 87 साल की इस बुजुर्ग महिला टीम इंडिया को इस तरह से चीयर कर रही थी कि वो कैमरे में कैद हो गई. फिर क्या कैमरे के साथ स्पोर्ट्स एंकर्स और फैंस उनतक पहुंच गए. इसके तुंरत बाद ही वो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी. बता दें कि इस महिला का नाम चारुलता है.



चारुलता पटेल का कहना है कि मैं चाहती हूं कि भारत जीते. टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीते. भारत निश्चित तौर पर यह वर्ल्ड कप जीतेगा. क्योंकि मैं भगवान से काफी प्रार्थना करती हूं. मैं काफी धार्मिक हूं. मैं भगवान गणेश और माता रानी में विश्वास करती हूं. मेरा उन पर बहुत विश्वास है. हमारे इंडिनय क्रिकेट के लोग यहां क्रिकेट खेलने आते हैं. मेरा आशीर्वाद उनके साथ है. मैं उनके लिए हमेशा प्रार्थना करती हूं. मेरा कहना है कि प्लीज बेटा, अच्छा करिए, अपना ख्याल रखिए और यह वर्ल्ड कप जीतिए.

विराट से मिलकर हुई बेहद खुशी

क्रिकेट वर्ल्ड की आधिकारिक वेब साईट पर दादी का ना सिर्फ इंटरव्यू किया गया बल्कि उन्हें कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा से मिलने व उनसे बातचीत करने का सुनहरा मौका भी प्राप्त हुआ. इंटरव्यू के दौरान पता चला की दादी का नाम चारुलता पटेल है. और वो टीम इंडिया की 1983 विश्व कप जीत के दौरान भी इंग्लैंड के स्टेडियम में मौजूद थी.

इतना ही नहीं उसके बाद जब वो कप्तान विराट कोहली से मिली तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. जिसमें उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को विश्व कप के लिए आशीर्वाद दिया और अपना ख्याल रखने के लिए भी उन्होने आग्रह किया.