वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार तीन मैच एक साथ हारी है. इसी को देखते हुए अब कई अफ्रीकी फैंस ने यहां तक कह दिया है कि एबी डिविलियर्स को वापस वर्ल्ड कप के लिए लिया जाएगा. दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मैच मेजबान इंग्लैंड से हारी थी तो वहीं दूसरा बांग्लादेश से और तीसरा मैच कल भारत से हार गई. अब ट्विटर पर एबी के फैंस उन्हें वापस टीम में आने की सलाह दे रहे हैं. डिविलियर्स पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए थे.
खबरों की माने तो जब वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का सेलेक्शन होने था तो 24 घंटे पहले एबी डिविलियर्स ने टीम मैनेजमेंट के सामने वर्ल्ड कप में खेलने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की थी. ESPNcricinfo ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि डिविलियर्स की दरख्वास्त पर ‘विचार तक नहीं किया गया.’
क्यों ठुकराया गया डिविलियर्स का ऑफर
साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने एबी डीविलियर्स के द्वारा दिए गए ऑफऱ के बारे में कोई फैसला नहीं लिया और ना ही एबी डिविलियर्स की वापसी को लेकर कोई चर्चा की. आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट से इसके पीछे ये तर्ज दिया कि एबी ने 1 साल पहले संन्यास लिया और इस दौरान उन्होंने कोई भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है.
इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट का मानना था कि एबी डिविलियर्स के टीम में नहीं होने से दूसरे खिलाड़ियों ने अपनी जगह टीम में बनानें के लिए कड़ी मेहनत की और उन खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट धोखा नहीं दे सकती है.
एबी को यदि टीम में शामिल किया जाता तो एडन मार्कराम और रस्सी वैन डेर डूसन में से किसी एक को बाहर का रास्ता देखना होता. इसलिए एबी डीविलियर्स के वापस टीम में आने वाले ऑफऱ को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई.
लेकिन इस समय जिस तरह से साउथ अफ्रीकी टीम की हालत वर्ल्ड कप में हो गई है उससे अफ्रीकी फैन्स काफी खफा हो गए हैं और साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट को एबी के ऑफऱ को ठुकराए जाने की आलोचना कर रहे हैं.