World Cup 2019: अगरकर ने कहा, 'बुमराह का मुश्किल ही कोई बुरा दिन होता है'
भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने बुधवार को भारत के गेंदबाजी आक्रमण को प्रभावी बताकर उसकी सराहना की.
![World Cup 2019: अगरकर ने कहा, 'बुमराह का मुश्किल ही कोई बुरा दिन होता है' world cup 2019 ajit agarkar praises potent indian bowling lineup for world cup World Cup 2019: अगरकर ने कहा, 'बुमराह का मुश्किल ही कोई बुरा दिन होता है'](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/05/Untitled-design-2019-05-30T142907.009.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने बुधवार को भारत के गेंदबाजी आक्रमण को प्रभावी बताकर उसकी सराहना की. उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के सकारात्मक पक्षों मे एक यह भी है कि तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह के लिए बामुश्किल ही कोई दिन बुरा होता है.
मुंबई के 41 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने आस्ट्रेलिया को 30 मई से ब्रिटेन में शुरू हो रहे विश्व कप में जीत के दावेदारों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि आरोन फिंच की टीम आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा कि हैं बुमराह के लिए बामुश्किल ही कोई दिन बुरा होता है जो फायदे की स्थिति है.’’
अगरकर ने कहा, ‘‘अगर टीम प्रबंधन दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है तो मेरे नजरिये से (मोहम्मद) शमी को भुवनेश्वर कुमार पर तरजीह मिलनी चाहिए क्योंकि वह बेहतर फार्म में हैं और हार्दिक पंड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएगा.’’
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसलिए भारतीय आक्रमण काफी मजबूत और संतुलित है.’’
अगरकर ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में विविधता है.
दो बार का विश्व चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में करेगा.
भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा को स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर जबकि पंड्या और विजय शंकर को तेज गेंदबाजी आलराउंडर के रूप में जगह मिली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)