वर्ल्ड कप 2019: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को 64 रनों से हराया
इंग्लैंड को शुरूआत में ही उस समय बड़ा झटका लगा जब टीम के ओपनर बल्लेबाज जेम्स विंस 0 रन पर ही आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान फिंच ने शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला था जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 64 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं इंग्लैंड के लिए अब ये टूर्नामेंट काफी मुश्किल होता जा रहा है. अब टीम तकरीबन बांग्लादेश के बराबर आ गई है. वहीं टीम के आनेवाले दो मुकाबले टॉप 2 टीमों के साथ यानी की न्यूजीलैंड और भारत के साथ है. अगर इंग्लैंड ये दोनों मैच भी हार जाती है तो वो सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड को शुरूआत में ही उस समय बड़ा झटका लगा जब टीम के ओपनर बल्लेबाज जेम्स विंस 0 रन पर ही आउट हो गए. इसके तुरंत बाद जो रुट भी पवेलियन चलते बने. इंग्लैंड की ये हालत हो गई थी कि टीम के 2 बल्लेबाज 5 ओवर के पहले ही पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद बेयरस्टो के साथ इयॉन मोर्गन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बेन स्टोक्स आए और उन्होंने बटलर के साथ मिलकर पारी को संभाला और शानदार 89 रनों की पारी खेली. लेकिन स्टार्क की एक बेहतरीन गेंद ने इंग्लैंड की जीत पर पानी फेर दिया जब वो आउट हो गए. इस तरह इंग्लैंड की पूरी पारी मात्र 221 रनों पर खत्म हो गई और ऑस्ट्रेलिया 64 रनों से जीत गई.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी के मामले में स्टार्क इंग्लैंड पर तो प्रहार कर ही रहे थे साथ में बेहरनडॉर्फ ने भी 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. बेहरनडॉर्फ की गेंदबाजी के आगे एक भी इंग्लैंड का बल्लेबाज नहीं चल पाया.ऑस्ट्रेलिया की पारी
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मंगलवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत के बाद भी कम स्कोर पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 285 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, बेन स्टोक्स, मोइन अली को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
ऑस्ट्रेलिया का यह स्कोर तब है, जब कप्तान एरॉन फिंच (100) और डेविड वार्नर (53) ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की थी. अली ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर वार्नर को जोए रूट के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा. वार्नर ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए.
फिंच ने फिर उस्मान ख्वाजा के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. ख्वाजा हालांकि 23 के निजी स्कोर से आगे नहीं जा पाए और 173 के कुल स्कोर पर स्टोक्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
फिंच ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन लेकर इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक पूर किया, लेकिन अगली ही गेंद पर आर्चर ने फिंच को पवेलियन भेज दिया. फिंच की पारी में 116 गेंदें शामिल रहीं. उन्होंने 11 चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे. यहां से ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की पटरी से उतरती चली गई. फिंच का विकेट 183 के कुल स्कोर पर गिरा.
ग्लैन मैक्सवेल 12, मार्कस स्टोइनिस आठ, स्टीव स्मिथ 38, 46वें ओवर तक पवेलियन लौट चुके थे और इन सभी के जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की बड़े स्कोर की उम्मीदें धराशायी हो गई थीं. 46 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 253 रन था.
अंत में एलेक्स कैरी ने 27 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 38 रन का पारी खेल टीम को 300 के आंकड़े तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. कैरी के साथ मिशेल स्टार्क चार रनों पर नाबाद लौटे.