मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने शनिवार को द ओवल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका को 87 रनों से हरा दिया.


इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पीछे कर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया. उसके पांच मैचों में आठ अंक हो गए हैं.


आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 334 रन बनाए. उसके लिए एरॉन फिंच ने 132 गेंदों पर 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 153 रन बनाए. स्मिथ ने 59 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली. अंत में ग्लैन मैक्सवेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली.


श्रीलंका के लिए इसुरु उदाना और धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. लसिथ मलिंगा ने एक विकेट लिया.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 45.5 ओवरों में 247 रनों पर ढेर हो गई. उसके लिए सिर्फ दो बल्लेबाज ही अर्धशतक जमा सके. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 97 और कुशल परेरा ने 52 रन बनाए.


आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने चार, केन रिचर्डसन ने तीन, पैट कमिंस ने दो और जेसन बेहरनडॉर्फ ने एक विकेट लिया.