वर्ल्ड कप 2019 के आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया है. इस जीत के पीछे वॉर्नर, फिंच और ख्वाजा की बेहतरीन पारी शामिल है. वॉर्नर ने 166 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को 382 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन बांग्लादेश सिर्फ 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 333 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलियाई पारी
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में विशाल स्कोर को आगे बढ़ाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रनों का स्कोर खड़ा किया है. 49वां ओवर खत्म होते ही तेज बारिश आ गई थी और इसी कारण मैच रोक दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद दोबार मैच शुरू हुआ और बाकी का एक ओवर फेंका गया.
अपने पिछले मैच में बेहतरीन जीत दर्ज कर इस मैच में उतर रही बांग्लादेश के गेंदबाज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गेंद को चारों ओर सीमा पार जाते देखते रहे और फील्डर गेंद उठाते रहे.
मौजूदा विजेता के लिए डेविड वार्नर ने इस टूर्नामेंट का अभी तक का सर्वोच्च स्कोर 166 किया और अपने कप्तान एरॉन फिंच को पीछे छोड़ा. इसी के साथ वार्नर इस टूर्नामेंट में कुल 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बनने के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं.
फिंच ने भी अपने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखा. पार्ट टाइम गेंदबाज सौम्य सरकार की गेंद पर आउट होने से पहले फिंच ने 51 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. फिंच और वार्नर ने हमेशा की तरह धीमी शुरुआत की, लेकिन बाद में तेजी से रन बनाए. दोनों ने 20.5 ओवरों में 121 रन जोड़े.
फिंच के आउट होने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों को उस्मान ख्वाजा ने परेशान किया. वार्नर और ख्वाजा की जोड़ी ने शुरू से ही तेजी दिखाई और बड़े शॉट खेले. दोनों ने तकरीबन 23 ओवरों में 8.17 की औसत से 192 रन जोड़े.
फिंच का शिकार करने वाले सरकार, वार्नर का भी शिकार कर ले गए. वार्नर ने 147 गेंदें खेलीं जिन पर 14 पर चौके और पांच पर छक्के मारे.
बांग्लादेश को फिर मैक्सवेल ने परेशान किया. उन्होंने 10 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाए लेकिन गलतफहमी में रन आउट हो गए. सरकार ने ख्वाजा को शतक पूरा नहीं करने दिया. वह 47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर मुश्फीकुर रहीम को कैच दे बैठे. ख्वाजा ने 72 गेंदों पर 10 चौकों के साथ 89 रन बनाए.
बांग्लादेश के लिए सरकार ने तीन विकेट लिए. रहमान को एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
बांग्लादेश का पारी
बांग्लादेश की पारी की शुरूआत तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने किया. दोनों अच्छे टच में लग रहे थे लेकिन तभी एक ऐसा रन आउट हुआ जिसने सबको चौंका दिया. गेंद फिंच के पास गई सरकार पहले नहीं भागे और फिर जैसे ही भागे तबतक फिंच ने थ्रो कर दिया और वो रनआउट हो गए.
इसके बाद तमीम का साथ देने लगातार दो शतक लगाने वाले शाकिब अल हसन आए. हसन ने अपनी पारी को धीरे धीरे बनाना शुरू किया और फिर बाद में वो हिट करने लगे. लेकिन एक मिस हिट के कारण उन्होंने अपना विकेट दे दिया. वो 41 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद रहीम और तमीम ने बड़े बड़े शॉट लगाने शुरू किए और टीम को संभाला लेकिन फिर तमीम 62 रन बनाकर आउट हो गए. तमीम जब आउट हुए तो महमूदउल्ल बल्लेबाजी करने के लिए आए. दोनों बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की और टीम को 250 रन के ऊपर लेकर गए. इस बीच कई बड़े शॉट्स देखने को मिले. महमूदउल्ला ने शानदार बल्लेबाजी की और 69 रन बनाकर आउट हुए. इसकी अगली ही गेंद पर शब्बीर भी 0 रन बनाकर चलते बने. अंत में मुशफिकुर ने अपना शतक जरूर जमाया लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए और टीम 48 रनों से हार गई. बांग्लादेश 8 विकेट के नुकसान पर 333 रन ही बना पाई
World Cup 2019 AUSvsBAN: वॉर्नर के 166 रनों की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को दिया 48 रनों से मात
ABP News Bureau
Updated at:
20 Jun 2019 11:32 PM (IST)
अपने पिछले मैच में बेहतरीन जीत दर्ज कर इस मैच में उतर रही बांग्लादेश के गेंदबाज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गेंद को चारों ओर सीमा पार जाते देखते रहे और फील्डर गेंद उठाते रहे. फिंच ने भी अपने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखा. पार्ट टाइम गेंदबाज सौम्य सरकार की गेंद पर आउट होने से पहले फिंच ने 51 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -