आईसीसी विश्व कप 2019 के 33वें मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नॉकआउट स्टेज में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखा है.


पाकिस्तान की इस जीत में युवा बल्लेबाज बाबार आजम का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा. बाबर ने न्यूजीलैंड के लिए द्वारा दिए दए 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस पारी में बाबर ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके भी लगाए.


इस पारी के साथ ही बाबर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. बाबर वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने 70 वनडे मैचों की 68 पारियों में अपना 3000 रन पूरा किया है.


इस दौरान वनडे में बाबर का औसत 52.96 का रहा है. बाबर ने वनडे में 14 अर्द्धशतक लगाने के साथ 10 शतक भी जड़े हैं.


बाबर से पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम है. अमला ने 59 मैचों की 57वीं में अपना 3000 रन पूरा किया था.