पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर का मानना है कि बाबर आजम में भारत की रन मशीन विराट कोहली की की बराबरी कर सकता है. फ्लावर का कहना है कि बाबर में विराट की तरह ‘ रनों की भूख’ और प्रतिभा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के करो या मरो के मुकाबले में बाबर ने नाबाद शतक जड़ा जिससे पाकिस्तान ने छह विकेट से जीत दर्ज की.
फ्लावर ने कहा, ‘‘वह खास है. मेरा मानना है कि वह पाकिस्तान के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल होगा. उसमें काफी भूख है, फिट है और अब भी काफी युवा है.’’
कोहली से तुलना के बारे में पूछे जाने पर फ्लावर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर वह अपने पैर जमीन पर रखता है तो उसका करियर काफी अच्छा रहेगा. उसमें विराट की तरह की भूख है. मुझे लगता है कि भविष्य में कभी वह उसकी बराबरी कर पाएगा.’’
न्यूजीलैंड के 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 25 ओवर तक तीन विकेट पर 110 रन बनाए थे लेकिन बाबर ने एजबस्टन में 101 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
जिंबाब्वे के पूर्व ओपनर बल्लेबाज फ्लावर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उसके अंदर वह भूख है इसलिए अगर वह उसकी (कोहली की) तरह कड़ा प्रैक्टिस जारी रखेगा और आपके पास उसकी तरह का कौशल है तो मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि वह शीर्ष तक नहीं पहुंच सके.’’
बाबर अपनी इस पारी के दौरान वनडे इंटरनेशनल मैचों में दूसरी सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने में सफल रहे. उन्होंने 68 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की जो कोहली ने सात पारी कम है. यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने सिर्फ 57 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.