बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2019 में जैसा आगाज सोचा था कल के मैच में ठीक वैसा ही हुआ. और टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर अभी तक का अपना सबसे बड़ा टोटल यानी की 330 रन खड़े कर दिए. ये टूर्नामेंट के इस एडिशन का भी सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 309 रन ही बना पाई और बांग्लादेश ने उसे 21 रनों से हरा दिया.


तो चलिए नजर डालते हैं कुछ बैटिंग रिकॉर्ड्स पर


# 330/6- ये बांग्लादेश का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले टीम ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 329 रन बनाए थे.


# शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के बीच तीसरे विकेट के लिए जो साझेदारी हुई वो बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है.


#  तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाकिब के 75 रन किसी खिलाड़ी के जरिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए गए सबसे ज्यादा रन है.


# शाकिब अब वनडे में 5000 से ज्यादा रन और 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. 20वें ओवर में शाकिब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मरक्रम को आउट कर ये मुकाम पाया. अब शाकिब पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक, शाहिद अफ्रीदी, श्रीलंका लीजेंड सनथ जयसूर्या और दक्षिण अफ्रीकी जैक कालिस की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.


# ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने अपने दोनों मैच गंवा दिए हैं.
मशरफे मुर्तजा इस जीत के साथ वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की तरफ से सबसे सफल कप्तान बन गए हैं.