World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 10 टीमों के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप 2019 के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान करने वाला है. इस ऐलान के बाद ये साफ हो जाएगा कि अगले महीने इंग्लैंड जाने वाली किस टीम इंडिया पर विश्वकप लाने का दोरमदार होगा.


आज दोपहर 3 बजे से होने वाली चयन समिति की बैठक में एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति मुंबई में होने वाली बैठक के बाद खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करेगी. आईसीसी ने खिलाड़ियों को चयन करने के लिए सभी देशों के बोर्ड को 23 अप्रैल तक का समय दिया है.


किन खिलाड़ियों का जाना है तय:
विश्वकप 2019 की टीम के लिए ये 9 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका टिकट लगभग पक्का है. भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के कंधों पर रहेगी. जबकि उनके साथ रोहित शर्मा बतौर उप-कप्तान टीम के साथ जाएंगे. इसके अलावा ओपनिंग में शिखर धवन, एमएस धोनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका टिकट विश्वकप के लिए लगभग पक्का है.


इन 9 खिलाड़ियों के अलावा भी 3-4 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका भी टीम इंडिया के साथ विश्वकप जाना तय है, लेकिन सिर्फ 1-2 स्थानों के लिए आज चयनकर्ताओं को थोड़ी माथापच्ची करनी पड़ सकती है.


नंबर 4 की जंग:
चयनकर्ताओं के सामने तीन ऐसे क्षेत्र होंगे जिसका कि वह हल निकालना चाहेंगे. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा का विष्य नंबर-4 का स्थान है. विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नंबर-4 के स्थान के लिए अंबाती रायडू, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को लेकर काफी बाते की जा रही है.


इनमें से किसी एक खिलाड़ी की टीम में जगह पक्की माना जा रही है.


वहीं दूसरे ऑल-राउंडर को लेकर भी है संशय:
आज होने वाले टीम इंडिया के ऐले में हार्दिक पांड्या तो टीम की पहली पसंद हैं लेकिन उनके बाद दूसरे ऑल-राउंडर के रूप में विजय शंकर और रविन्द्र जडेजा को लेकर बहस है. ऐसे भी उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की विश्वकप की टीम में शामिल किया जा सकता है.


दूसरा विकेटकीपर कौन?


टीम इंडिया में चयन के लिए दूसरे विकेटकीपर को लेकर भी बहस है. जहां एमएस धोनी का अब भी कोई विकल्प नहीं है, वहीं बैकअप कीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है, वो बल्लेबाज़ ऐसा हो सकता है जो नंबर चार पर जाकर भी टीम की मुश्किलें दूर करें और ज़रूरत पढ़ने पर तेज़ बल्लेबाज़ी भी कर सके.


जहां दिनेश कार्तिक पिछले डेढ़ साल में अपने सबसे बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं, वहीं रिषभ पंत ने भी खुद को साबित किया है. अब ऐसे में देखना होगा कि किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलती है.


ये 15 खिलाड़ी हो सकते हैं विश्वकप टीम का हिस्सा?

तमाम बहस, सवालों और अटकलों के बाद अब हम आपको बताते हैं कि वो कौन से 15 खिलाड़ी हो सकते हैं जिनका विश्वकप का टिकट कट सकता है. आइये जानते हैं क्या है वाह क्रिकेट की टीम.

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह.