क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में कल एक ऐसा मुकाबला खेला जाना है जो करोड़ों फैंस के लिए बहुत बड़ा है, यानि भारत और पाकिस्तान की टक्कर. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस मैच को भी हर एक आम मैच की तरह ही ले रह हैं.


पाकिस्तान के खिलाफ मैनचस्टर में ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर कल 16 जून को होने वाले मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ये संदेश दे दिया कि उनके लिए पाकिस्तान से मैच भी कोई बड़ा नहीं है.


विराट कोहली ने कहा, ''अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हम किसी को भी हरा सकते हैं. विरोधी टीम के हिसाब से हम बदलाव नहीं करते. खिलाड़ियों के लिए किसी भी टीम के खिलाफ प्रोफेशनल होना बहुत ज़रूरी है.''


इसके आगे विराट बोले, ''हमारे लिए कोई भी गेम स्पेशल नहीं है, हमारी ये जिम्मेदारी है कि हम विरोधी को नहीं बल्कि हर मैच को एक जैसा देखें. हम विश्व क्रिकेट में इस वजह से टॉप साइड हैं.''


आपको बता दें कि विराट कोहली और टीम इंडिया इस मैच को भले ही एक आम मैच की तरह ले रही हो लेकिन भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा मैच है.


भारतीय टीम का विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने पाक के खिलाफ छह मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें जीत मिली है. विश्वकप में आज तक पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा पाई है.


टीम इंडिया इस समय विश्वकप में पॉइंट्स टेबल में 5 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान की टीम 4 मैचों में सिर्फ एक मैच ही जीता है.