World Cup 2019: इतिहास रचने के बाद बेन स्टोक्स ने किवी कप्तान केन विलियमसन से मांगी माफी
World Cup 2019: मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद बेन स्टोक्स ने मैच खत्म होने के बाद किवी कप्तान केन विलियमसन से माफी भी मांगी.
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के फाइनल मुकाबले में मेज़बान इंग्लैंड ने अपने कमाल के खेल और किस्मत की मदद से न्यूजीलैंड को सुपरओवर में हराते हुए पहला विश्वकप खिताब जीत लिया है. जबकि किवी टीम का एक बार फिर पहली बार विश्वकप की चमचमाती ट्रॉफी को उठाने का सपना, सपना ही रह गया है.
इस मैच में इंग्लैंड की टीम के सबसे बड़े हीरो रहे उनके स्टार बेन स्टोक्स. जिन्होंने मैच में 84 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली और अंत तक अपनी टीम के लिए लड़ते रहे. बेन स्टोक्स की इस पारी की मदद से ही इंग्लैंड की टीम ने न्यूज़ीलैंड को मैच और सुपरओवर में चित कर दिया.
लेकिन अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद बेन स्टोक्स ने मैच खत्म होने के बाद किवी कप्तान केन विलियमसन से माफी भी मांगी.
स्टोक्स ने कहा, ''बहुत अच्छी पारी रही...मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं अब क्या बोलूं. कुछ घंटों में हमने कड़ी मेहनत की और फिर हमने उसे लागू भी किया. जिससे ये इतना बेहतरीन मैच हुआ. सभी का सपोर्ट करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.''
स्टोक्स ने सबको धन्यवाद करने के अलावा बताया कि वो मैच के दौरान लगातार जोस बटलर से बातें कर रहे थे. स्टोक्स ने कहा, ''मैच में टीम को बनाए रखने के लिए मैं और जोस लगातार बातें कर रहे थे. हम आपस में कह रहे थे कि रन-रेट ज्यादा दूर नहीं गया है.''
हालांकि मैच के बाद जिस चीज़ की वजह से सभी ये मान रहे हैं कि मैच किवी टीम की की पकड़ से दूर चला गया. वो लम्हा है जब आखिरी ओवर में एक थ्रो की गई गेंद स्टोक्स के बल्ले से टकराकर सीधे बाउंड्री पार चली गई. इससे किवी टीम की मुश्किलें बढ़ गईं. मैच के बाद स्टोक्स ने किवी कप्तान से माफी मांगी और कहा, ''मैं केन से उसके लिए माफी मांगता हूं.''
वहीं आखिरी ओवर में गेंदबाज़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ''बिल्कुल मैं आखिरी ओवर नहीं करने जा रहा था. ये हमारे लिए एक शानदार जीत रही. परिवार और आप सबका सपोर्ट ये शानदार है.''