इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के उद्धाटन मैच को इंग्लैंड ने 104 रनों से जीतकर शानदार आगाज़ किया है. इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 311 रन बनाए. जिसके जवाब में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका महज़ 207 रन ही बना सकी.


इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स, जिन्होंने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंदबाज़ी और उसके बाद फील्डिंग में भी कई कमाल कर दिए.

बेन ने पहले बल्लेबाजी में 89 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी 2 विकेट अपने नाम किए. इतना ही नहीं इसके बाद फील्डिंग में उन्होंने दो कैच पकड़े और एक रन आउट भी कर दिया. इस लिहाज़ से हर कोई समझ सकता है कि कल का दिन सिर्फ और सिर्फ बेन स्टोक्स का था.

फील्डिंग के वक्त तो उन्होंने एंडिल फिलुकवायो का ऐसा कैच पकड़ा कि मानो फिर इसके बाद चारों तरफ इसकी ही चर्चा थी.

दक्षिण अफ्रीकी टीम जब 312 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो पारी के 35वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर एंडिल फिलुकवायो ने डीप मिडविकेट दिशा में एक लंबा शॉट खेला. स्टोक्स उस क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे थे लेकिन वो बाउंड्री से थोड़ा अंदर की तरफ खड़े थे. फिलुकवायो ने एक तेज़ तर्रार फ्लैट शॉट खेला जो कि सीधे बाउंड्री पार जाता दिख रहा था. लेकिन यहां पर स्टोक्स ने इतनी बेहतरीन टाइमिंग दिखाई कि उन्होंने पीछे की तरफ गिरते हुए इस गेंद को पकड़कर फिलुकवायो को चलता कर दिया.

एक हाथ से लपका गया उनका ये कैच इतना शानदार था कि फिर इसके बाद भी इसकी ही चर्चा होती रही.

देखें वीडियो: