World Cup 2019: विश्व कप 2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर
इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
विश्व कप 2019 के 26वें मैच में ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर की धमाकेदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रन से रहा दिया. वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 147 गेंद में 166 रनों की दमदार पारी खेली.
इसके साथ ही मौजूदा विश्व कप में वॉर्नर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही वार्नर ने विश्व कप के इस सीजन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
वॉर्नर ने अपनी इस शानदार पारी में 14 चौके और पांच छक्के लगाए.
यह इस विश्व कप में उनका यह दूसरा शतक है. उनके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड को जोए रूट और भारत के रोहित शर्मा ने दो-दो शतक लगाए हैं.
इस विश्व कप में वार्नर 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने. वार्नर ने अब तक छह मैचों की छह पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 447 रन बनाए हैं. उनकी टीम के कप्तान एरॉन फिंच (396) दूसरे और शाकिब (384) तीसरे स्थान पर हैं.
इस विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत योग 153 था, जो फिंच के नाम था लेकिन अब यह रिकॉर्ड वार्नर के नाम जुड़ गया है.