World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ प्रेक्टिस मैच में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का उड़ा मजाक
विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ प्रेक्टिस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस ने मजाक उड़ाया.
विश्व कप से पहले प्रेक्टिस मैच खेलने द रोज बाउल मैदान पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का दर्शकों ने मजाक उड़ाया. ऑस्ट्रेलिया यहां इंग्लैंड के खिलाफ प्रेक्टिस मैच खेल रही है.
वार्नर कप्तान एरॉन फिंच के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए थे. उन्होंने 55 गेंदों पर 43 रन बनाए. वह लियाम प्लंकट का शिकार बने. आउट होकर जब वह वापस पवेलियन लौट रहे थे तब स्टैंड में लोगों ने उनका मजाक उड़ाया.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें प्रशंसक मैदान के कोने पर टेस्ट क्रिकेट की पोशाक में सैंडपेपर लिए हुए हैं. क्रिकेट राइटर क्रिस स्टोक्स ने ट्वीट किया है कि स्मिथ को लोगों ने चीट, चीट, चीट, के नाम से चिढ़ाया.
Steve Smith on the crowd reaction in Southampton: "I'm pretty chilled. Everyone's entitled to their opinion."
— Chris Stocks (@StocksC_cricket) May 25, 2019
स्मिथ और वार्नर पर पिछले साल साउथ अफ्रीका में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग को लेकर एक साल का बैन लगा था. यह दोनों इस विश्व कप में वापसी कर रहे हैं.