विश्व कप 2019 के 34वें मैच में भारत ने वेस्टइंडीज पर 125 रनों की एतकरफा जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने इस मैच को अपने नाम तो कर लिया लेकिन एक समय पर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के भारतीय खेमें को मुश्किल में डाल दिया था.
इस मुकाबले में भारतीय टीम एक समय पर 140 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी. पांचवी विकेट के लिए भी वेस्टइंडीज को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ता लेकिन विकेटकीपर शाई होप ने महेंद्र सिंह धोनी के स्टंपिंग का एक आसान मौका छोड़ दिया.
शाई होप की यह गलती वेस्टइंडीज पर भारी पड़ी और इसके बाद धोनी 61 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 268 रन तक पहुंचा दिया. धोनी ने अपनी इस पारी में तीन चौके और दो छक्के भी लगाए.
दरअसल मैच के 28वें ओवर की पांचवी गेंद पर केदार जाधव के आउट होने के बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए क्रिज पर आए. गिरते विकेट के बीच धोनी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन मैच के 34वें ओवर में 8 रन बनाकर खेल रहे धोनी फैबिएन एलन की गेंद पर आगे निकल कर खेलना चाहा और वह चूक गए. यह चूक ना सिर्फ धोनी से बल्की वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शाई होप से भी हुई और शाई होप ने धोनी का एक आसान सा स्टंपिंग गंवा दिया.
आपको बता दें कि शाई होप अगर धोनी को स्टंप आउट कर देते तो यह तीसरा मौका होता जब धोनी स्टंप आउट होते.
धोनी अपने वनडे करियर में सबसे पहली बार साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही स्टंप आउट हुए थे. इसके बाद धोनी आठ साल बाद इसी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरी बार स्टंप आउट हुए.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Cup 2019: वनडे करियर में तीसरी बार स्टंप आउट होने से बचे धोनी
ABP News Bureau
Updated at:
28 Jun 2019 10:18 AM (IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ कल खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में तीसरी बार स्टंप आउट होने से बचे. धोनी आखिरी बार इसी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ स्टंप आउट हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -