![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
World Cup 2019: अपने दूसरे ही मैच में टीम को जीत दिलाकर खुश हैं ड्वायन प्रीटोरियस
World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ड्वायन प्रीटोरियस ने कहा है कि वह टीम की जीत में योगदान देकर खुश हैं.
![World Cup 2019: अपने दूसरे ही मैच में टीम को जीत दिलाकर खुश हैं ड्वायन प्रीटोरियस world cup 2019 dwaine pretorius happy with his performance against sri lanka World Cup 2019: अपने दूसरे ही मैच में टीम को जीत दिलाकर खुश हैं ड्वायन प्रीटोरियस](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Untitled-design-2019-06-29T081611.653.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पहले ही विश्वकप 2019 से बाहर चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अब श्रीलंकाई टीम का भी लगभग खेल खराब कर दिया है. बीते दिन चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई टीम को 9 विकेट से हार देखनी पड़ी. अपने दूसरे ही विश्व कप मैच में मैन ऑफ द मैच लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ड्वायन प्रीटोरियस ने कहा है कि वह टीम की जीत में योगदान देकर खुश हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका को 49.3 ओवरों में सिर्फ 203 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इसमें ड्वायन प्रीटोरियस का अहम योगदान रहा था जिन्होंने 10 ओवरों में दो मेडेन के साथ 25 रन देकर तीन विकेट लिए.
मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद प्रीटोरियस ने कहा, "मैं खुश हूं कि आज हमारी टीम जीत हासिल करने में सफल रही और मैं इसमें योगदान दे सका."
अभी तक प्रीटोरियरस अधिकतर बेंच पर ही बैठे थे. इस पर प्रीटोरियस ने कहा, "मैंने बाहर बैठ कर काफी कोशिश और मेहनत की. मैं खुश हूं कि जब मौका मेरे सामने आया तो मैं उसे भुनाने में सफल रहा."
उन्होंने कहा, "मैंने और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने तीसरे ओवर के बाद बात की थी. हमें लगा था कि आगे गेंद करना पिच के हिसाब से अच्छा होगा. मैं खुश हूं कि मैं रणनीति को अंजाम दे सका. हमने आज बताया कि हम क्या कर सकते हैं. हां, इस बात का दुख है कि यह अब आया."
दक्षिण अफ्रीका पहले ही विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राहुल त्रिवेदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4adde09e165e2f8137b23da3f022230.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)