इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बड़ा एलान किया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ड्वेन ब्रावो और केरॉन पोलार्ड को विश्व टीम के लिए 10 रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है.


आपको बता दें कि ब्रावो पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वहीं वह वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी वनडे मैच पांच साल पहले अक्टूबर 2014 में खेले थे. इसके अलावा ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए टी-20 फॉर्मेट में आखिरी बार साल 2016 में मैदान पर उतरे थे.

दरअसल ड्वेन ब्रावो का पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद चल रहा है. यही वजह है कि वह अपने नेशनल टीम की बजाय दुनियाभर के टी-20 लीग में खेलते नजर आते हैं.

35 साल के ब्रावो को रिजर्व के तौर पर इस लिए चुना गया है ताकि विश्व कप के दौरान अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो वह उसकी जगह ले सके.

वहीं हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले केरॉन पोलार्ड को भी रिजर्व के तौर पर चुना गया है. पोलार्ड भी पिछले तीन सालों में वेस्टइंडीज के लिए एक भी वनडे मैच में मैदान पर नहीं उतरे हैं.

हालांकि यह दोनों खिलाड़ी लिमिटेड ओवर्स में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बल्लेबाजी के साथ अपनी गेंदबाजी के दमपर कभी खेल को पलट सकते हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इन दोनों अनुभवी खिलाड़ी को रिजर्व के तौर शामिल कर टीम को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की है.

विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम-

जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, केमर रोच, डैरेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, शाई होप (विकेटकीपर), शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शैनन गेब्रियल, कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शिमरॉन हेटमेयर, फैबियन एलन, ओसाने थॉमस, निकोलस पूरन

विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी-

सुनील अम्ब्रिस, ड्वेन ब्रावो, जॉन कैंपबेल, जोनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच, कीमो पॉल, खैरी पियरे, रेमोन रीफर, केरॉन पोलार्ड.