वर्ल्ड कप 2019 ENG vs PAK (प्रिव्यू): दूसरे मैच में भी अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी इंग्लैंड, पाकिस्तान भी है तैयार
दोनों टीमों की अगर रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान ने यहां 14 मैच खेले जिसमें उसे 7 में जीत मिली तो वहीं 7 में हार.
वर्ल्ड कप 2019 अब पूरे रंग में है जहां एक तरफ ज्यादा स्कोर देखने को तो मिल ही रहे हैं तो वहीं छोटी टीमें भी अब बड़ी टीमों को मात दे रही है. इस दौरान आज मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. ये मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा. दोनों टीमें आज अपना दूसरा मैच खेलेंगी. पहले मैच में जहां पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं इंग्लैंड ने भी अपने ओपनिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराया था.
MATCH DAY!!! 🆚 Pakistan ⏰ 10.30am (UK) 🏟 Trent Bridge #️⃣ ENGvPAK 📲 https://t.co/FN5wA2pI1B#ExpressYourself #WeAreEngland pic.twitter.com/BrweVARFsh
— England Cricket (@englandcricket) June 3, 2019
बता दें कि दोनों टीमें इस मैदान पर 2 हफ्ते पहले ही खेल चुकी हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया था.
दोनों टीमों की अगर रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान ने यहां 14 मैच खेले जिसमें उसे 7 में जीत मिली तो वहीं 7 में हार. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ यहां आठ में से पांच मुकाबलों में उसे हार मिली है. वह तीन मैच ही जीत सका. दूसरी ओर, इंग्लैंड ने यहां 34 में 17 मैच जीते. 14 में उसे हार मिली. जबकि, दो मैच टाई रहा और एक में नतीजा नहीं निकला.
वहीं दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 87 मैच खेले गए हैं. इनमें से इंग्लैंड ने 53 और पाकिस्तान ने 31 जीते हैं. जबकि वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 9 बार आमने-सामने हो चुकी है. इनमें इंग्लैंड को चार और पाकिस्तान को भी चार में जीत मिली.