World Cup 2019 ENGvWI: रूट के शतक और आर्चर के कमाल से इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता मैच
WC 2019: इंग्लैंड ने शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया.
इंग्लैंड ने शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को 44.4 ओवरों में 212 रनों पर ढेर कर दिया और इस आसान से लक्ष्य को मेजबान टीम ने 33.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इंग्लैंड के लिए जोए रूट ने 94 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो ने 45 और क्रिस वोक्स ने 40 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ निकोलस पूरन ही अर्धशतक जमा सके. पूरन ने 78 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का मारकर 73 रन बनाए. उनके अलावा शिमरन हेटमायेर ने 39, क्रिस गेल ने 36 और आंद्रे रसेल ने 21 रनों का योगदान दिया.
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. जोए रूट ने दो, और क्रिस वोक्स तथा लियाम प्लंकट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के अब चार मैचों में 6 पॉइंट हो गए हैं और वो न्यूज़ीलैंड के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है. न्यूज़ीलैंड की टीम 7 पॉइंट्स के साथ अब भी पहले स्थान पर है.
जबकि भारत के तीन मैचों में पांच पॉइंट हैं और वो अगर अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीतता है तो वो पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर भी आ सकता है.