क्रिस वोक्स(3/20) की घातक गेंदबाज़ी के बाद जेसन रॉय(85 रन) की तूफानी बल्लेबाज़ी से इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर गई है. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 223 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 32.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.


आईसीसी विश्वकप 2019 के फाइनल में अब इंग्लैंड की टक्कर 14 जुलाई को लॉर्ड्स को ऐतिहासिक मैदान पर न्यूज़ीलैंड के साथ होगी. इससे ये भी तय हो गया है कि विश्वकप इतिहास में इस बार क्रिकेट जगत को एक नया वर्ल्ड चैम्पियन मिलने जा रहा है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और उनकी टीम स्टीव स्मिथ की शानदार पारी के बावजूद 223 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी और एक चैम्पियन की तरह खेली.


जेसन रॉय ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर टीम को आतिशी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाज़ों ने महज़ 17.2 ओवरों में 124 रन जोड़कर टीम के लिए इस लक्ष्य को आसान बना दिया.


इसके बाद जॉनी बेयरस्टो की स्टार्क का शिकार बने. उन्होंने 43 गेंदों में 5 चौकों के साथ 34 रन बनाए. वहीं दूसरे छोर पर जेसन रॉय अब भी जो रूट के साथ मिलकर विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते रहे.


दोनों बल्लेबाज़ों ने अभी 23 रन ही जोड़े थे और रॉय अपने शतक के करीब नज़र आ रहे थे कि खराब अंपायरिंग की वजह से जेसन रॉय को वापस पवेलियन जाना पड़ा. पेट कमिंस की गेंद पर रॉय विकेटकीपर के हाथों 85 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में 65 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के लगाए.


लेकिन 147 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के लौटने के बाद भी इंग्लिश टीम पर कोई दबाव नहीं आया. कप्तान इओन मार्गन ने अनुभवी जो रूट के साथ मिलकर 79 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को 32.1 ओवर में ही आसान जीत दिला दी.


जो रूट ने 46 गेंदों में 49 रन बनाए, वहीं इओन मार्गन ने 39 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेली.


इससे पहले गेंदबाज़ी में भी क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने मानो कंगारू बल्लेबाज़ों को आज हर हाल में धूल चटाने का मन बना लिया था. पहले क्रिस वोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई ऊपरी क्रम को झकझोर कर रख दिया. उन्होंने मेहमान टीम को 14 के स्कोर पर 3 ही झटके दे दिए थे. एरॉन फिंच (0), डेविड वार्नर (9) और इस मैच में विश्व कप पदार्पण कर रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब (4) तीनों पवेलियन लौट चुके थे.


इसके बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 102 रनों की साझेदारी की. लेकिन 117 के स्कोर पर एलेक्स कैरी भी चलते बने. यहां से आदिल रशीद की फिरकी ने कमाल किया और कैरी समेत मार्कस स्टोइनिस और पेट कमिंस को भी उन्होंने अपनी गेंदों से चकमा दिया.


अंत में ग्लेन मैक्सवेल(22 रन) और मिशेल स्टार्क(29 रन) ने स्टीव स्मिथ का साथ देने की कोशिश की लेकिन वो बड़ा स्कोर नहीं बना सके.


48वां ओवर आते-आते स्मिथ का धैर्य भी छूट गया और वो भी बटलर की थ्रो पर रन-आउट हो गए. इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 49 ओवर में 223 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.