इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि आईसीसी विश्व कप के फाइनल में भी उन्हें खुद को दबाव मुक्त रखने में कोई परेशानी नहीं होगी. इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने के दो महीने के अंदर ही विश्व कप फाइनल खेलने की तैयारी में लगे 24 साल के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले टूर्नामेंट में अब तक 19 विकेट झटके है जो विश्व कप में इंग्लैंड के लिए किसी गेंदबाज का रिकॉर्ड है.
बारबाडोस (वेस्टइंडीज) में जन्में इस तेज गेंदबाज के पिता इंग्लैंड के है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने नियमों में बदलाव किया जिससे आर्चर समय से पहले टीम का नेतृत्व करने के पात्र हो गये. उन्होंने मई में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू किया.
ससेक्स के इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कप्तान एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट झटके.
लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल को लेकर आर्चर अच्छे प्रदर्शन को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता कि हम किसी दबाव में है. ऐसी परिस्थितियों में आप जितना शांतचित रहेंगे उतना बेहतर करेंगे.’’
आर्चर ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं. मैं कोशिश करता हूं कि किसी दबाव में नहीं आऊं क्योंकि अगर ऐसा होता है तो आप गलती करने लगते है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ ऑस्टेलिया के खिलाफ भी जब हम नाश्ता कर रहे थे तब मुझे नहीं लगा कि हमारी टीम किसी तरह के दबाव में है. जब हम मैदान पर उतरे तो हर किसी का ध्यान मैच पर था.’’